अंतरराष्ट्रीय
चीन में प्राइमरी स्कूल के बाहर कार की चपेट में आने से कई बच्चे घायल
19-Nov-2024 10:59 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चीन के हुनान प्रांत में स्थित एक प्राइमरी स्कूल के बाहर कारकी चपेट में आने से कई बच्चे घायल हो गए. देश की सरकारी मीडिया ने ये जानकारी दी है.
सरकारी मीडिया के अनुसार इस हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं आई है, लेकिन हादसे में कई स्कूली बच्चे और अन्य लोग घायल हुए हैं.
इस हादसे के फ़ौरन बाद घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में शामिल एसयूवी चलाने वाले शख्स को बच्चों के माता-पिता और सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दियाा है. यह चीन में एक हफ्ते में इस तरह का तीसरा मामला है.
दक्षिण चीन में 12 नवंबर को भी ऐसे ही मामले में 35 लोगों की मौत हुई थी.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे