अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर राष्ट्र के नाम संबोधन में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना का ज़िक्र किया है.
मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वो भारत से शेख़ हसीना को बांग्लादेश भेजने की मांग करेंगे. शेख़ हसीना अपनी सरकार के ख़िलाफ़ आरक्षण को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद भारत आ गई थीं.
आठ अगस्त से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की अगुवाई मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तौफ़ीक हसन ने कहा था कि शेख़ हसीना अक्सर राजनीतिक बयानबाज़ी करती रहती हैं.
हसन ने कहा कि इस बारे में भारतीय उच्चायुक्त और भारत सरकार को सूचित कर दिया गया है कि बांग्लादेश भारत में रह रहीं शेख़ हसीना के राजनीतिक बयान देने के पक्ष में नहीं है.
शेख़ हसीना के भारत में रहते हुए 100 दिन से ज़्यादा हो गए हैं. (bbc.com/hindi)