अंतरराष्ट्रीय

लेबनान के बेरूत शहर में किए गए इसराइल के हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के मीडिया चीफ मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई है. हिज़्बुल्लाह ने इसकी पुष्टि की है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसराइल के हमले में चार लोगों की मौत हो गई, लेकिन मंत्रालय ने ये नहीं बताया है कि ये लोग कौन हैं.
हिज़्बुल्लाह के मोहम्मद अफीफ उन चंद लोगों में शामिल थे जो कि सार्वजनिक रूप से दिखाई देते थे. अफीफ को आखिरी बार पिछले सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान देखा गया था.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसराइली हमले में 14 लोग घायल भी हुए हैं.
इसराइल डिफेंस फ़ोर्स (आईडीएफ) ने रविवार को कहा था कि उसने लेबनान के दक्षिण उपनगर में मौजूद हिज़्बुल्लाह के छह ठिकानों पर हमला किए हैं.
इसराइल पिछले सप्ताह से अपने हमले तेज कर चुका है. इससे पहले हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की भी इसराइली हमले में मौत हुई थी. (bbc.com/hindi)