अंतरराष्ट्रीय

ज़ेलेंस्की का दावाः 'ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध खत्म हो जाएगा'
16-Nov-2024 5:41 PM
ज़ेलेंस्की का दावाः 'ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध खत्म हो जाएगा'

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि उन्हें यकीन है कि रूस के साथ युद्ध जितनी जल्दी खत्म होना चाहिए था, उससे भी जल्दी खत्म होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे.

ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनके और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई. यह बातचीत सकारात्मक रही.

ज़ेलेंस्की ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि क्या ट्रंप ने रूस के साथ संभावित बातचीत पर कोई मांग की है.

मगर, ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से ऐसा कुछ भी नहीं सुना है, जो यूक्रेन की स्थिति के विपरीत हो.

ट्रंप लगातार यह कहते रहे हैं कि उनकी प्राथमिकता युद्ध समाप्त करना और उसे रोकना है.

ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में मिल रही अमेरिकी मदद से अमेरिका के संसाधनों का दोहन हो रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट