अंतरराष्ट्रीय

लेबनान पर इसराइली हमले में 15 बचावकर्मियों की मौत
16-Nov-2024 8:29 AM
लेबनान पर इसराइली हमले में 15 बचावकर्मियों की मौत

गुरुवार को उत्तर-पूर्वी लेबनान में एक इमरजेंसी रेस्पॉन्स सेंटर पर इसराइली हवाई हमले में कम से कम 15 बचावकर्मियों की मौत हो गई है.

यह अब तक के घातक हमलों में से एक था जिसके शिकार लेबनानी इमरजेंसी कार्यकर्ता हुए हैं.

बालबेक शहर के पास डोरिस में हुए इस हमले में सिविल डिफेंस एजेंसी की एक बिल्डिंग ध्वस्त हो गई है. इस बिल्डिंग का लेबनान की सरकार से संबंध है. ईरान समर्थक समूह हिज़बुल्लाह से इसका कोई संबंध नहीं है.

स्थानीय गवर्नर बशीर खोदर ने कहा कि पीड़ितों में शहर के सिविल डिफेंस चीफ बिलाल राड भी शामिल हैं.

इसराइली सेना ने इस हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जबकि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले को "बर्बर" बताया है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सितंबर में हिज़बुल्लाह के साथ संघर्ष बढ़ने के बाद से देश भर में इसराइली हवाई हमलों में कम से कम 192 आपातकालीन और स्वास्थ्यकर्मी मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट