अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने हश मनी केस के वकील को बनाया अमेरिका का डिप्टी अटॉर्नी जनरल
15-Nov-2024 8:25 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने हश मनी केस के वकील को बनाया अमेरिका का डिप्टी अटॉर्नी जनरल

अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टॉड ब्लैंच को नए अमेरिकी डिप्टी अटॉर्नी जनरल के तौर पर नामांकित किया है.

टॉड ब्लैंच वही वकील हैं जिन्होंने हश मनी केस में ट्रंप के लिए मुक़दमा लड़ा था.

हश मनी मामले में डोनाल्ड ट्रंप को व्यवसायिक रिकॉर्ड में हेराफ़ेरी करने का दोषी ठहराया गया था.

वह पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति थे जिनको ऐसे किसी मामले में दोषी ठहराया था.

हालांकि अभी भी टॉड ब्लैंच को नियुक्ति के लिए सीनेट की मंज़ूरी चाहिए होगी.

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्लैंच की नियुक्ति पर एक सोशल पोस्ट में कहा, “टॉड एक बेहतरीन वकील हैं जो न्याय विभाग में एक महत्वपूर्ण नेता होंगे और वे बहुत लंबे समय से न्याय की ख़राब हो चुकी प्रणाली को ठीक करेंगे.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट