अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को अमेरिका का स्वास्थ्य मंत्री बनाया
15-Nov-2024 8:24 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को अमेरिका का स्वास्थ्य मंत्री बनाया

अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर को अमेरिका का स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है.

ट्रंप ने अपनी एक पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी. रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर ने भी 2024 में राष्ट्रपति चुनावों में अपनी स्वतंत्र उम्मीदवारी पेश की थी.

लेकिन बाद में उन्होंने ट्रंप को अपना समर्थन दे दिया था. वह कोविड के लिए इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन के विरोधी के तौर पर भी जाने जाते रहे हैं.

सीनेट ने भी स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर कैनेडी के नाम पर मुहर लगा दी है. अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्रालय खाद्य और दवाइयों के प्रशासन सहित 11 एजेंसियों की देखरेख करता है.

रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर ने अपनी एक एक्स पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद करते हुए उनके कार्यकाल में अमेरिका को फिर से सेहतमंद बनाने का नारा दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट