अंतरराष्ट्रीय

ब्राज़ील में सुप्रीम कोर्ट के बाहर धमाके में एक व्यक्ति की मौत
14-Nov-2024 10:30 AM
ब्राज़ील में सुप्रीम कोर्ट के बाहर धमाके में एक व्यक्ति की मौत

ब्राज़ील की सुप्रीम कोर्ट के बाहर धमाके की घटना मे एक व्यक्ति की मौत हुई है.

बुधवार की शाम ब्राज़ील की सुप्रीम कोर्ट इमारत के बाहर धमाका हुआ था.

धमाके के बाद सुप्रीम कोर्ट को ख़ाली करा दिया गया था. ब्रासीलिया के डिप्टी गवर्नर ने धमाके के बारे में बयान दिया था कि यह उस समय हुआ, जब एक व्यक्ति को अदलात में प्रवेश करने से रोका जा रहा था.

पुलिस ने भी बताया है कि इमारत के बाहर एक व्यक्ति का शव मिला है. हालांकि अभी तक उसकी शिनाख़्त नहीं हो पाई है.

ब्राज़ील के महाधिवक्ता जॉर्ज मेसियस ने एक एक्स पोस्ट में इस हमले की निंदा करते हुए कहा, “यह जानबूझकर किया गया हमला था और इसकी पूरी जांच की जाएगी.”(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट