अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के अख़बार द गार्डियन ने कहा है कि अब वह सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ भी पोस्ट नहीं करेगा.
दगार्डियन ने कहा, “हम अपने आधिकारिक एडिटोरियल अकाउंट से ‘एक्स’ पर पोस्ट करना बंद रहे हैं. लेकिन एक्स इस्तेमाल करने वाले हमारी रिपोर्ट साझा कर सकते हैं.”
इसका कारण बताते हुए द गार्डियन ने लिखा, “हमें लगता है कि ‘एक्स’ पर अब नकारात्मकता ज़्यादा है. हम अपनी पत्रकारिता को और बढ़ावा देने के लिए संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं.”
अख़बार ने बताया कि वे इस बारे में लंबे समय से विचार कर रहे थे क्योंकि ‘एक्स’ पर अक्सर परेशान करने वाले कॉन्टेंट पाए जाते हैं. इसमें अति-दक्षिणपंथी प्रोपेगैंडा और नस्लवाद से जुड़े कॉन्टेंट भी शामिल हैं.
द गार्डियन के मुताबिक़, “अमेरिकी चुनाव ने भी इस बात को साबित कर दिया है कि 'एक्स' एक ‘टॉक्सिक’ प्लेटफ़ॉर्म है और इसके मालिक एलन मस्क राजनीतिक माहौल को प्रभावित करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.''
हालांकि 'एक्स' के यूजर्स गार्डियन के लेखों को साझा कर सकते हैं. इसके अलावा गार्डियन ने यह भी कहा कि उसके रिपोर्टर ख़बरें इकट्ठा करने के लिए 'एक्स' का उपयोग कर सकेंगे. (bbc.com/hindi)