अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने इसराइल में नए राजदूत की नियुक्ति की और माइक वाल्ट्ज़ को बनाया एनएसए
13-Nov-2024 8:27 AM
ट्रंप ने इसराइल में नए राजदूत की नियुक्ति की और माइक वाल्ट्ज़ को बनाया एनएसए

डोनाल्ड ट्रंप ने माइक वाल्ट्ज़ को अमेरिका का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है. वहीं माइक हक्कबी को इसराइल का राजदूत नियुक्त किया है.

50 साल के माइक वाल्ट्ज़ फ्लोरिडा के कांग्रेसमैन हैं. वो एक पूर्व सैन्य अधिकारी हैं और लंबे समय से ट्रंप का समर्थन करते आए हैं.

नियुक्ति के बाद वाल्ट्ज़ ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप की कैबिनेट में शामिल होने पर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं. अपने देश के मूल्यों, स्वतंत्रता और हर एक अमेरिकी की रक्षा करने से बड़ा कोई कार्य नहीं है.”

माइक हक्कबी, पिछले 13 साल में इसराइल में नियुक्ति पाने वाले पहले ग़ैर-यहूदी हैं. 69 साल के हक्कबी लंबे समय से इसराइल का समर्थन करते आ रहे हैं.

इसके अलावा ट्रंप ने होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के प्रमुख के रूप में क्रिसिटी नोम को चुना है.

नोम, साउथ डकोटा की गवर्नर हैं. वो लंबे समय से ट्रंप की सहयोगी रही हैं और चुनाव अभियान में उन्होंने ट्रंप के पक्ष में प्रचार किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट