अंतरराष्ट्रीय

गाजा में इजराइली हमलों में 14 फलस्तीनी मारे गए : चिकित्सा अधिकारी
12-Nov-2024 1:10 PM
गाजा में इजराइली हमलों में 14 फलस्तीनी मारे गए : चिकित्सा अधिकारी

दीर अल बलाह, 12 नवंबर गाजा में इजराइल द्वारा किये गये दो हमलों में दो बच्चे और एक महिला सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, ये हमले जिन क्षेत्रों में किये गये, उनमें से ज्यादातर इलाका इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र है।

घायलों को नासिर अस्पताल और अल-अवदा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों के अनुसार, सोमवार देर रात खान यूनिस शहर के पश्चिम में तथाकथित मुवासी मानवीय क्षेत्र में एक भोजनालय पर हमला हुआ, जिसमें दो बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।

अल-अवदा अस्पताल के अनुसार, मंगलवार की सुबह मध्य गाजा के शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक घर पर हमला किया गया, जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

अस्पताल के मुताबिक, हमले में 11 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। (एपी) 

 


अन्य पोस्ट