अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने पर्यावरण एजेंसी के पुनर्गठन का काम अपने प्रमुख समर्थक को सौंपा
12-Nov-2024 12:16 PM
ट्रंप ने पर्यावरण एजेंसी के पुनर्गठन का काम अपने प्रमुख समर्थक को सौंपा

 न्यूयॉर्क, 12 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक समर्थक ली जेल्डिन को पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने इस एजेंसी के सख्त नियमों को खत्म करने का वादा चुनाव प्रचार में किया था। ट्रंप ने मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपने एक बयान में कहा, "ईपीए के प्रशासक के रूप में (एक कैबिनेट स्तर की नौकरी) वह (जेल्डिन) निष्पक्ष और त्वरित निर्णय सुनिश्चित करेंगे, जो अमेरिकी व्यवसायों को शक्तिशाली बनाने की दिशा में होंगे।" साथ ही उन्होंने कहा, "जेल्डिन पर्यावरण समीक्षा और रखरखाव पर नए मानक स्थापित करेंगे, जिससे अमेरिका को स्वस्थ और व्यवस्थित तरीके से विकास करने में मदद मिलेगी।" जेल्डिन ने एक्स पर लिखा, "हम ऊर्जा के क्षेत्र में अमेरिकी प्रभुत्व को बहाल करेंगे, अमेरिकी नौकरियों को वापस लाने के लिए अपने ऑटो उद्योग को पुनर्जीवित करेंगे और अमेरिका को एआई का वैश्विक नेता बनाएंगे। हम स्वच्छ हवा और पानी तक पहुंच की रक्षा करते हुए ऐसा करेंगे।" बता दें कि पर्यावरणीय नियमों को समाप्त करने के लिए जेल्डिन की नियुक्ति ऐसे दिन हुई है, जिस दिन अजरबैजान के बाकू में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन शुरू हुआ, जहां विभिन्न देशों के बीच ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती के उपायों पर बातचीत होनी है। ट्रंप ने ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए पेरिस जलवायु समझौते से फिर से बाहर निकलने की धमकी दी है। जेल्डिन ट्रंप द्वारा कैबिनेट में नामित किए जाने वाले तीसरे व्यक्ति है, इससे पहले उनके चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स और संयुक्त राष्ट्र की स्थायी प्रतिनिधि एलिस स्टेफनिक को कैबिनेट में नामित किया जा चुका है। --आईएएनएस पीएसएम/एमके


अन्य पोस्ट