अंतरराष्ट्रीय

शेख़ हसीना को वापस लाने के लिए अब इंटरपोल की मदद लेगी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार
11-Nov-2024 9:14 AM
शेख़ हसीना को वापस लाने के लिए अब इंटरपोल की मदद लेगी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का कहना है कि वह अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को भारत से वापस लाने और उनकी पार्टी के अन्य भगोड़े नेताओं को ढूंढने के लिए ग्लोबल पुलिस एजेंसी इंटरपोल की मदद लेगी.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इंटरपोल से 'रेड कॉर्नर नोटिस' अलर्ट जारी करने के लिए कह रही है.

बांग्लादेश में छात्रों की अगुवाई वाले विरोध प्रदर्शनों पर पुलिस कार्रवाई के दौरान 700 से अधिक लोग मारे गए थे.

हसीना और अवामी लीग के अन्य फ़रार नेताओं पर आरोप है कि जुलाई अगस्त में हुए विरोध प्रदर्शनों के दमन का उन्होंने ही आदेश दिया था.

नई अंतरिम सरकार ने हसीना पर मानवता के ख़िलाफ़ अपराध के आरोप लगाए हैं.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की अगुवाई मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं जिन्होंने व्यापक विरोध प्रदर्शनों के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना सरकार के पतन के बाद 8 अगस्त को सत्ता की बागडोर संभाली थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट