अंतरराष्ट्रीय

युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ अभी तक के सबसे घातक ड्रोन हमले किए हैं.
रविवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, "हमने छह इलाक़ों में यूक्रेनी ड्रोनों को रोका है. इनमें से कुछ राजधानी मॉस्को की तरफ़ जा रहे थे. इस वजह से मॉस्को के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट भी करना पड़ा."
रविवार को यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने शनिवार रात देश के हर हिस्से को निशाना बनाते हुए 145 ड्रोन हमले किए. इनमें से ज़्यादातर को मार गिराया गया.
रूस और यूक्रेन के बीच यह घातक ड्रोन हमले ऐसे समय पर शुरू हुए हैं, जब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में दोनों ही पक्षों पर दबाव बना सकते हैं.
रविवार को मॉस्को पर किया गया यूक्रेनी हमला युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस की राजधानी पर किया गया सबसे बड़ा हमला था. मॉस्को के गवर्नर ने भी इन हमलों को "बहुत बड़ा" बताया.
अधिकारियों ने बताया कि ज़्यादातर ड्रोन रामेनस्कोए, कोलोम्ना और डोमोडेडोवो में गिराए गए.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मॉस्को के दक्षिण-पश्चिम में रामेनस्कोए में गिरे मलबे के कारण पाँच लोग घायल हो गए और चार घरों में आग लग गई. उनके मुताबिक़ शहर के ऊपर 34 ड्रोनों को गिराया गया. (bbc.com/hindi)