अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर चीन ने क्या कहा?
07-Nov-2024 8:40 AM
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर चीन ने क्या कहा?

एक बार फिर से अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है.

चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से बुधवार को एक पोस्ट करते हुए लिखा, “हम अमेरिकी जनता के चुनाव का सम्मान करते हैं और डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हैं.”

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, “अमेरिका को लेकर चीन की जो नीति है वह आगे भी जारी रहेगी. हम आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और दोनों देशों के फ़ायदे के सिद्धांतों के तहत अपने द्विपक्षीय संबंघों को आगे भी जारी रखेंगे.”

5 नवंबर 2024 को अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावी नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली थी.

अमेरिकी इतिहास में ऐसा सिर्फ़ दूसरी बार हुआ, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद फिर से व्हाइट हाउस में लौटा है.

अमेरिका में अभी कोई भी महिला राष्ट्रपति नहीं बन सकी है और कमला हैरिस भी इस परंपरा को तोड़ने में नाकाम रहीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट