अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ईरान ने भी प्रतिक्रिया दी है.
ईरानी सरकार की प्रवक्ता फ़तेमेह मोहजेरानी ने बुधवार को सरकारी टीवी चैनल आईआईबी पर ट्रंप की जीत के ईरान पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव को ख़ारिज किया है.
ईरान और इसराइल में इस वक़्त तनातनी है. इरानी सरकार की प्रवक्ता ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हमारे लिए मायने नहीं रखते. अमेरिका और ईरान में सरकारें बदलने से बहुत कुछ बदलने वाला नहीं है. व्हाइट हाउस में कोई भी बैठे, इससे हमारे लोगों के जीवन पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा.”
साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में अमेरिका के साथ ईरान के परमाणु समझौते को ख़त्म कर दिया था.
ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौता बराक ओबामा के कार्यकाल में हुआ था.
समाचार एजेंसी एपी के साथ बातचीत में तेहरान के एक छात्र ने ट्रंप की जीत पर कहा, “इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ट्रंप ईरान पर लगे प्रतिबंधों को और बढ़ाएंगे.”
ईरानी छात्र ने कहा, "जो चीजें हमारे पक्ष में नहीं हैं वे और भी बदतर होंगी. ज़हिर तौर पर इसका हमारी अर्थव्यवस्था और सामाजिक स्थिति पर असर पड़ेगा." (bbc.com/hindi)