अंतरराष्ट्रीय
डेमोक्रेटिक पार्टी की नैंसी पेलोसी ने कैलिफोर्निया के 11वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से फिर चुनाव जीता
06-Nov-2024 1:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वाशिंगटन, 6 नवंबर अमेरिका में कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व करने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिनिधि नैंसी पेलोसी बुधवार को एक बार फिर इस सीट से प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गईं।
वर्ष 1987 में प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गईं पेलोसी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ‘स्पीकर’ बनने वाली पहली महिला थीं। वह 2003 से प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रही हैं।
उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन पर 2024 में फिर से चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बनाने के प्रयासों में अहम भूमिका निभाई। पेलोसी एक ऐसे जिले का प्रतिनिधित्व करती हैं जो सैन फ्रांसिस्को के अधिकतर हिस्से को कवर करता है।
उन्हें प्रतिनिधि सभा के सबसे प्रभावशाली वक्ताओं में से एक माना जाता है। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे