अंतरराष्ट्रीय
हवाई और अलास्का को छोड़ अमेरिका के बाकी सभी राज्यों में वोटिंग समाप्त
06-Nov-2024 11:41 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हवाई और अलास्का को छोड़कर अमेरिका के बाकी सभी राज्यों में पोलिंग स्टेशन बंद कर दिए गए हैं.
पारंपरिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी के गढ़ माने जाने वाले राज्यों में ट्रंप की जीत का अनुमान है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले राज्यों में कमला हैरिस जीतती दिख रही हैं.
अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं. अगले एक घंटे में इनके प्रोजेक्शन आना शुरू हो जाएंगे. लेकिन कुछ राज्यों में अन्य के मुकाबले वोटों की गिनती लंबी चलेगी.
नेवाडा राज्य के अंतिम नतीजे सामने आने में कई दिन भी लग सकते हैं. यहां वोटिंग मुख्य रूप से मेल के ज़रिए होती है.
वोटों की गिनती शनिवार तक होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ बैलेट देरी से मतदान केंद्र पहुंचते हैं. हालांकि ये वोट चुनाव के दिन ही दिए जाते हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे