अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: यहां रह रहे भारतीयों के मुद्दे और उम्मीदें क्या हैं?
06-Nov-2024 9:07 AM
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: यहां रह रहे भारतीयों के मुद्दे और उम्मीदें क्या हैं?

अमेरिका में भारतीय मूल के लगभग 48 लाख लोग रहते हैं, और इस समुदाय का वोट कितना महत्वपूर्ण है, ये ट्रंप और हैरिस के कैंपेन से साफ़ झलकता है.

अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी होने का क्या मतलब है, उनकी चुनौतियां, मुद्दे और उम्मीदें क्या हैं, इन सब पर चर्चा करने के लिए बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य ने वॉशिंगटन डीसी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय से बात की है.

पुरू त्रिवेदी, जो अमेरिका में पैदा हुए, भारत में रहे और अब फिर से अमेरिका में रह रहे हैं. नंदिनी उम्मन, जो पिछले 30 साल से अमेरिका में हैं और हाल ही में नागरिकता प्राप्त की है. मनन शाह, जो अमेरिका में पैदा हुए और जिनके माता-पिता इमीग्रेंट थे.

भारतीय-अमेरिकी समुदाय

पुरू त्रिवेदी का मानना है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय अमेरिकी समाज में बहुत प्रगति कर रहा है और उनका प्रतिनिधित्व यूएस में सबसे बड़ा है.

वो कहते हैं, ''अमेरिका में भारतीय अच्छे पेशों में काफी सफल हैं जैसे डॉक्टर, वकील. यहां लोग दीवाली का महत्व जानते हैं और शुभकामनाएं भी देते हैं.'' पुरू कहते हैं कि भारतीय मनोरंजन जगत के सितारों जैसे प्रियंका चोपड़ा का भी आना भारतीय समुदाय और संस्कृति के लिए अच्छा है.

मनन शाह भी मानते हैं कि भारतीय-अमेरिकियों को यहां सफलता मिली है. लेकिन वो ये भी कहते हैं कि उन्हें यहां चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट