अंतरराष्ट्रीय
स्पेन के बार्सिलोना में बाढ़ की वजह से फ़्लाइटें रद्द, रेल सेवा पर रोक
05-Nov-2024 10:08 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
स्पेन का बार्सिलोना शहर सोमवार को बाढ़ की चपेट में आ गया है. स्पेन के मौसम विभाग ने बार्सिलोना के कैटेनोनिया को रेड अलर्ट पर रखा है.
बार्सिलोना में मौजूद स्पेन के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट पर भी इस बाढ़ का असर दिख रहा है और इसकी वजह से 80 विमानों को रद्द किया गया है या फिर उनके समय में बदलाव किया गया है. वहीं इलाक़े में रेल सेवा फ़िलहाल रोक दी गई है.
इससे पहले पिछले सप्ताह भारी बारिस की वजह से स्पेन के वेलेंसिया शहर में कम से कम 217 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ राहत में लगे कर्मी अब भी वहाँ अंडरग्राउंड पार्किंग में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.
स्पेन में आई इस बाढ़ के बाद राहत कार्यों को लेकर लोगों में काफ़ी नाराज़गी देखी गई है. लोगों का यह भी आरोप है कि बाढ़ की चेतावनी बेहतर होने से इस तरह के बड़े नुक़सान से बचा जा सकता था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे