अंतरराष्ट्रीय

कमला हैरिस के समर्थन में तमिलनाडु में उनके नाना-नानी के गाँव में लगे पोस्टर
05-Nov-2024 8:19 AM
कमला हैरिस के समर्थन में तमिलनाडु में उनके नाना-नानी के गाँव में लगे पोस्टर

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में तमिलनाडु के गांव थुलासेंद्रापुरम में पोस्टर लगाए गए हैं.

कमला हैरिस के नाना और नानी भारत के दक्षिणी शहर चेन्नई से 300 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव थुलासेंद्रापुरम में रहते थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का मुक़ाबला पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है.

कमला हैरिस फ़िलहाल अमेरिका की उपराष्ट्रपति भी हैं.

अमेरिका में ज़्यादातर इलाक़ों में मतदान भारतीय समय के अनुसार, मंगलवार शाम क़रीब साढ़े चार बजे शुरू होगा और यह अगले दिन यानी बुधवार सुबह क़रीब 6 बजे तक चलेगा.

कमला हैरिस की जड़ें भारतीय परंपराओं से जुड़ी हैं. अंग्रेजी अख़बार 'द हिंदू' में छपी ख़बर के मुताबिक़, माँ की मृत्यु के बाद वो हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक़ उनकी अस्थियां समुद्र में प्रवाहित करने अपनी बहन के साथ चेन्नई आई थीं.

2021 में अमेरिका की पहली महिला, पहली ब्लैक और दक्षिण एशियाई मूल की उप-राष्ट्रपति बनी कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया था.

तमिलनाडु की ब्रेस्ट कैंसर रिसर्चर श्यामला गोपालन की बेटी कमला हैरिस 1958 में अमेरिका चली गईं. उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के थे.

2023 में कमला हैरिस ने ट्वीट किया था

"19 वर्ष की आयु में मेरी माँ श्यामला अमेरिका अकेली आ गयी थीं. वो एक शक्ति थीं - एक वैज्ञानिक, सिविल राइट एक्टिविस्ट माँ थी जिसने अपनी दोनों बेटियों में गर्व के भाव भरे."

कमला हैरिस एक विशिष्ट परिवार से आती हैं. उनके मामा गोपालन बालाचंद्रन एक विद्वान व्यक्ति थे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट