अंतरराष्ट्रीय

स्पेन के वेलेंसिया में बाढ़ग्रस्त इलाक़े के दौरे के वक्त लोगों का विरोध झेलने के बाद अब राजा फ़िलिप और रानी लेतिज़िया ने अपना अगला दौरा रद्द कर दिया है.
स्थानीय मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार वेलेंसिया के दौरे के बाद राजा फ़िलिप और रानी लेतिज़िया वहां से 35 किलोमीटर पश्चिम में चीवा का दौरा करने वाले थे.
इससे पहले वेलेंसिया में हुए विरोध के बाद पहले पुलिस ने उनके दौरे से चीवा में गलियों की नाकेबंदी कर दी थी.
वेलेंसिया में आम लोगों के राजा फ़िलिप के विरोध के बाद इस बारे में अब वहां के राष्ट्रपति ने बयान दिया है.
राष्ट्रपति कार्लोस माज़ेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि वो लोगों की नाराज़गी और उनकीी प्रतक्रिया समझते हैं.
उन्होंने लिखा कि ये उनकी राजनीतिक और नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वो लोगों की शिकायतें सुनें.
उन्होंने राजा फ़िलिप की भी तारीफ की और कहा कि राजा का रवैया एक आदर्श है.
इससे पहले स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सान्चेज़ और उनके काफिले को भी वेलेंसिया के पाइपोर्ता से सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
स्पेन के अधिकारियों ने कहा है कि रविवार दोपहर प्रधानमंत्री भारी बारिश और बाढ़ के कारण तबाही झेल रहे वेलेंसिया का दौरा करने गए थे, अब उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
स्पेनिश चैनल ला सेक्स्टा ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि आम नागरिकों ने प्रधानमंत्री का "विरोध किया और उन पर हमला किया", कुछ ने उन पर कीचड़ और दूसरी चीज़ें भी फेंकी.
बीबीसी ने पेद्रो सान्चेज़ पर हमला किए जाने या उनका विरोध किए जाने के वीडियो नहीं देखे हैं, हालांकि लोगों को ये कहते सुना गया है कि "सान्चेज़ कहां हैं?"
इस बीच स्पेन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी (एईएमईटी) ने अगले कुछ घंटों के लिए वालेंसिया के दक्षिणी हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
बीबीसी वेदर के मैट टेलर ने बताया कि तूफ़ान के कारण यहां घंटेभर के भीतर 90 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. (bbc.com/hindi)