अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने कहा है कि उन्होंने उत्तरी लेबनान के शहर बटरून में हिज़्बुल्लाह के एक वरिष्ठ सदस्य को पकड़ा है.
इसराइली सेना के मुताबिक़, उन्होंने शुक्रवार को बटरून में नौसेना की एक छापेमारी में हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ सदस्य को पकड़ा है.
इसराइली सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने एक स्पेशल ऑपरेशन के तहत हिज़्बुल्लाह के सदस्य को पकड़ा और उसे इसराइली क्षेत्र में ले गए.
फ़िलहाल हिज़्बुल्लाह ने इसराइली सेना के दावे पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है.
लेबनान की सरकारी मीडिया के मुताबिक़, अज्ञात सैन्य बलों ने तड़के सुबह समुद्र तट के पास की एक इमारत पर छापा मारा. इमारत से निकलते वक़्त वे एक व्यक्ति को पकड़ कर स्पीड बोट की सहायता से निकल गए.
इस घटना के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के ऑफ़िस का कहना है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दे दिया है.
प्रधानमंत्री के ऑफ़िस के मुताबिक़, लेबनान की सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सेना यूनिफ़िल दोनों ही इस छापे की जांच कर रहे हैं.
लेबनान के परिवहन मंत्री अली हामिद के मुताबिक़, यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का उल्लंघन भी हो सकती है. (bbc.com/hindi)