अंतरराष्ट्रीय

दुनिया के सबसे बड़े मगरमच्छ की हुई मौत, गिनीज़ बुक में भी दर्ज था नाम
03-Nov-2024 8:58 AM
दुनिया के सबसे बड़े मगरमच्छ की हुई मौत, गिनीज़ बुक में भी दर्ज था नाम

दुनिया के सबसे बड़े और 110 साल पुराने मगरमच्छ की मौत हो गई है. इस नर मगरमच्छ का नाम कैसियस था.

कैसियस नाम का यह मगरमच्छ खारे पानी का जीव था और इसे 1980 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में रखा गया था.

इस खारे पानी के मगरमच्छ को पकड़े जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ही क्वींसलैंड में रखा गया था.

कैसियस इस क्षेत्र में मवेशियों और पर्यटन के लिए आये लोगों के वाहनों के पहियों पर हमलों के लिए भी ख़ासा मशहूर था.

दुनिया का यह सबसे बड़ा मगरमच्छ लगभग पांच मीटर लंबा था और इसका वज़न लगभग एक टन था. हालांकि उसकी उम्र के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

साल 2011 में कैसियस का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दुनिया के सबसे बड़े मगरमच्छ के तौर पर दर्ज हुआ था.

मैरिनलैंड मेलानेशिया के मगरमच्छ संरक्षण संगठन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस मगरमच्छ के लिए भावुक पोस्ट में लिखा, "कैसियस हमारा प्यारा दोस्त और हमारे परिवार का एक गौरवान्वित सदस्य था." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट