अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप की रैली में लगे 'फ्री फ़लस्तीन' के नारे, कमला हैरिस ने कहा-आपकी आवाज़ ही आपकी ताकत
02-Nov-2024 8:48 AM
ट्रंप की रैली में लगे 'फ्री फ़लस्तीन' के नारे, कमला हैरिस ने कहा-आपकी आवाज़ ही आपकी ताकत

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन के डियरबॉर्न इलाके में अपना चुनाव प्रचार किया.

ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ के एक हिस्से ने ‘फ़्री फ़लस्तीन’ के नारे भी लगाए. मिशिगन एक स्विंग स्टेट है और इसके शहर डियरबॉर्न में अरब-अमेरिकी समुदाय की अधिकता है.

दूसरी तरफ, अपने प्रचार अभियान के तहत डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस लगातार पहली बार वोट डालने वाले जेन-ज़ी वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.

हालिया की गई एक रैली में कमला हैरिस ने जेन-ज़ी वोटरों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे सच में जेन-ज़ी पीढ़ी से प्यार है. मुझे पता है आप लोग बंदूक रखने के क़ानून और जलवायु संकट जैसी समस्याओं में बदलाव के लिए बेताब हैं.”

हैरिस ने मतदाताओं से कहा, “आपका वोट आपकी आवाज़ है और आपकी आवाज़ ही आपकी ताकत है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट