अंतरराष्ट्रीय

उत्तरी इसराइल में गुरुवार को हिज़्बुल्लाह के दो अलग-अलग रॉकेट हमलों में 7 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, ये हमला महीनों से हो रहे हमलों में सबसे घातक दिन साबित हुआ है.
इसराइली और थाई अधिकारियों के अनुसार, लेबनान की सीमा पर स्थित मेटुला कस्बे के पास रॉकेट गिरने से एक इसराइली किसान और चार थाई कृषि मज़दूर मारे गए हैं.
बाद में, तटीय शहर हाएफ़ा के बाहरी इलाके में स्थित किबुत्ज़ अफ़ेक के पास ज़ैतून के बाग में एक इसराइली महिला और उसका वयस्क बेटा भी हमले में मारे गए हैं.
हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि उसने हाएफ़ा के उत्तरी इलाके में स्थित क्रायोट क्षेत्र की ओर और मेटुला के सामने स्थित लेबनानी कस्बे खियम के दक्षिण में इसराइली बलों पर रॉकेटों की बौछार की थी.
गुरुवार को दूसरे रॉकेट हमले में किबुत्ज़ अफ़ेक के पास एक कृषि क्षेत्र को निशाना बनाया गया, जो मेटुला से लगभग 65 किलोमीटर (40 मील) दक्षिण-पश्चिम में और लेबनानी सीमा से 28 किलोमीटर दूर है.
सेना ने कहा कि पश्चिमी गलील क्षेत्र,जहाँ किबुत्ज़ स्थित है, उसके साथ-साथ मध्य गलील और ऊपरी गलील की ओर कुल 55 तोप के गोले फायर किए गए. कुछ तोप के गोलों को रोक दिया गया और कुछ खुले मैदान में गिर गए. (bbc.com/hindi)