अंतरराष्ट्रीय

कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर गोली चलाने के आरोप में अबजीत किंगरा नाम का शख़्स गिरफ़्तार
01-Nov-2024 12:10 PM
कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर गोली चलाने के आरोप में अबजीत किंगरा नाम का शख़्स गिरफ़्तार

कनाडा पुलिस ने पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा के घर पर इस साल दो सितंबर को हुई फ़ायरिंग और आगजनी के सिलसिले में एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

एपी ढिल्लों का नाम लिए बिना कनाडा पुलिस की अधिकारी नैंसी सग्गर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर ये जानकारी दी है.

उन्होंने अपने संदेश में कहा, "कॉलवुड इलाके के रावेनवुड रोड पर गोलीबारी करने और दो गाड़ियों में आग लगाने की घटना 2 सितंबर 2024 को सामने आई थी. उस घर में मौजूद एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया था. इसके बाद फ़ायर डिपार्टमेंट ने आकर आग बुझा दी थी."

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 30 अक्तूबर को विनिपेग के 25 वर्षीय अबजीत किंगरा को गिरफ़्तार कर लिया गया है. किंगरा पर हथियारों के अवैध इस्तेमाल और आगजनी का अभियोग लगाया गया है.

नैंसी सग्गर ने बताया कि पुलिस को एक और संदिग्ध की तलाश है.

उन्होंने बताया, "उस हमले के एक अन्य संदिग्ध 23 वर्षीय विक्रम शर्मा के ख़िलाफ़ वारंट जारी किए गए हैं. पुलिस का अनुमान है कि वो अब भारत में है."

क्या हुआ था 2 सितंबर को

एक्स पर कनाडा पुलिस ने एक प्रेस रिलीज़ में शेयर किया है. उसमें दो सितंबर की वारदात का ब्योरा है.

प्रेस रिलीज़ के मुताबिक पुलिस ने दो सितंबर को कारों में आग लगी हुई देखी. साथ ही पुलिस को इस बात के सुबूत भी मिले कि एक घर और कार में कई गोलियां चलाई गई थीं.

अबजीत किंगरा को ओंटारियो में गिरफ्तार किया गया था और शुक्रवार को उनको ओंटारियो कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस ने कहा है कि उसके पास फ़िलहाल दूसरे संदिग्ध विक्रम शर्मा की कोई भी तस्वीर नहीं है.

लेकिन पुलिस ने उनके हुलिए के बारे में अंदेशा लगाते हुए उनको ‘पांच फुट नौ इंच लंबे, 90 किलोग्राम के वज़न वाले, काली आखों और भूरे बाल वाला दक्षिण एशियाई व्यक्ति’ बताया है.

एपी ढिल्लों नई पीढ़ी के लोकप्रिय पंजाबी सिंगर हैं जो पिछले कुछ वर्षों में काफ़ी चर्चित रहे हैं.

एपी ढिल्लों ने ब्राउन मुंडे और इनसेन जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. वे भारत में कई बड़े खेल आयोजनों में भी परफॉर्म कर चुके हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट