अंतरराष्ट्रीय
स्पेन में बाढ़ से मरने वालों की तादाद 158 तक पहुँची, लापता लोगों की तलाश अब भी जारी
01-Nov-2024 8:42 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
स्पेन में आई बाढ़ से मरने वालों की तादाद 158 तक पहुँच गई है. इनमें सबसे ज़्यादा 155 लोगों की मौतें वालेंसिया शहर में हुई हैं.
वालेंसिया के इमरजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
इसके मुताबिक़ पीड़ितों की पहचान का काम अभी भी जारी है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने भी गुरुवार को इमरजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर का दौरा किया था.
इस बाढ़ से कैस्टिले-ला मांचा में 2 मौतें और एंडालूसिया में भी एक मौत हुई है.
स्पेन की पुलिस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाज़ारों में अपराध को रोकने के अभियान के तहत 39 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई कई चीज़ों को बरामद भी किया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे