अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बीती रात को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चुनाव रैली में कहा, "महिलाएं चाहें या न चाहें, मैं उनकी सुरक्षा करूंगा. मैं आने वाले प्रवासियों से उनकी सुरक्षा करूंगा. मैं उन देशों से भी उनकी सुरक्षा करूंगा जो हम पर मिसाइल से हमला करना चाहते हैं."
विस्कॉन्सिन के पास ग्री बे में लोगों को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि उनके सलाहकार ने उन्हें बताया था कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात करना सही नहीं होगा.
कमला हैरिस ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि उन्हें इस बारे में निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए कि आप अपने शरीर के साथ क्या करते हैं. चाहे आपको यह पसंद हो या नहीं."
चुनाव के दौरान, डोनाल्ड ट्रंप ने पुरुषों के बीच भारी बढ़त हासिल की है, वहीं महिलाओं का कहना है कि वो कमला हैरिस को काफी पसंद करती हैं. (bbc.com/hindi)