अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान को पाकिस्तान की सत्ता से हटाने के दावों पर अमेरिका ने क्या कहा?
31-Oct-2024 5:25 PM
इमरान ख़ान को पाकिस्तान की सत्ता से हटाने के दावों पर अमेरिका ने क्या कहा?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सरकार को गिराने में अमेरिका की संलिप्तता के आरोपों पर अमेरिका ने अपना रुख़ फिर से साफ़ किया है.

अमेरिका का कहना है कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ क़ानूनी मामलों का फै़सला पाकिस्तान की अदालतों को करना होगा.

बुधवार को जब अमेरिकी विदेश विभाग साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग कर रहा था तो इस दौरान एक पत्रकार ने विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से पूछा, "पीटीआई के वरिष्ठ नेता लतीफ़ खोसा ने दावा किया है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो इमरान ख़ान की रिहाई संभव है और अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो राजनीतिक दृष्टिकोण इमरान ख़ान के पक्ष में बदल सकता है."

पत्रकार ने यह भी पूछा था कि क्या इमरान ख़ान को सत्ता से हटाने की साज़िश में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड लोव शामिल थे?

पत्रकार के सवालों के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैंने कितनी बार कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है"

उन्होंने आगे कहा, "इमरान ख़ान के खिलाफ़ क़ानूनी मामलों का फै़सला पाकिस्तान की अदालतों को करना है. इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है कि उनकी सरकार गिराने में अमेरिका ने कोई भूमिका निभाई है, हमने कई बार जवाब दिया है कि ऐसी कोई बात नहीं है. और पाकिस्तान की राजनीति वहां के लोगों से संबंधित है और वह इसे अपने क़ानून और संविधान के अनुसार तय करेंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट