अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के परमाणु पनडुब्बी शिपयार्ड में आग लगी, पुलिस ने किसी परमाणु खतरे से किया इनकार
30-Oct-2024 4:37 PM
ब्रिटेन के परमाणु पनडुब्बी शिपयार्ड में आग लगी, पुलिस ने किसी परमाणु खतरे से किया इनकार

लंदन, 30 अक्टूबर ब्रिटेन की परमाणु पनडुब्बियों का निर्माण करने वाले शिपयार्ड में आग लगने के बाद दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन ‘कोई परमाणु खतरा नहीं है’। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

‘कम्ब्रिया कांस्टेबुलरी’ (पुलिस बल) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के ‘बैरो-इन-फ़र्नेस’ में ‘बीएई सिस्टम्स शिपयार्ड’ में आधी रात के तुरंत बाद “भीषण” आग लग गई

रात में सोशल मीडिया पर साझा किये गये वीडियो में ‘डेवोनशर डॉक हॉल’ इमारत से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही थीं और अलार्म बज रहा था।

शिपयार्ड के पास रहने वाले डोना बटलर ने कहा, ‘‘जब मैंने दरवाजा खोला तो ढ़ेर सारा काला धुंआ उठता देखा। ’’

पुलिस ने कहा कि धुएं की वजह से दम घुटने के संदेह में दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया । उसने इस संयंत्र के आसपास रहने वाले लोगों को घरों के अंदर ही रहने तथा दरवाजे एवं खिड़कियां बंद रखने की सलाह दी है।

यह शिपयार्ड 150 साल पुराना है तथा लंदन के उत्तर पश्चिम में करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है। यह रॉयल नेवी के लिए परमाणु पनडुब्बियों का निर्माण करता है। (एपी) 

 


अन्य पोस्ट