अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के प्रचार अभियान में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने फ़िलाडेल्फ़िया में एक रैली को संबोधित किया.
अपनी रैली में कमला हैरिस ने ख़ास तौर पर युवा और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की.
इसके अलावा हैरिस ने जेन ज़ी अमेरिकियों को भी लुभाने की कोशिश की. उन्होंने जेन ज़ी मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''मुझे आपके बारे में एक बात बहुत पसंद है कि आप भी बदलाव लाने के लिए उत्सुक हो रहे हैं.''
कमला हैरिस ने कहा कि आज के अमेरिकी युवा मतदाता अक्सर होने वाली गोलीबारी की घटनाओं और जलवायु संकट जैसी समस्याओं को समझते हैं. वे अपनी माताओं और दादी-नानी की तुलना में कम अधिकारो के साथ जी रहे हैं और बड़े हो रहे हैं.
कमला हैरिस ने कहा कि ये मुद्दा केवल राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह लोगों की ज़िंदगी से जुड़ा है. (bbc.com/hindi)