अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नि मिशेल ओबामा ने पहली बार कमला हैरिस के लिए चुनाव प्रचार किया.
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के अभियान में अपनी पहली मौजूदगी दर्ज कराते हुए मिशेल ओबामा ने अमेरिकियों से अपील करते हुए देश की रक्षा के लिए वोट डालने को कहा.
मिशेल ओबामा ने कहा कि आप डोनाल्ड ट्रंप के ख़तरों से देश की रक्षा के लिए अपना वोट डालें.
साथ ही ओबामा ने यह भी माना कि अमेरिकी चुनाव में हैरिस और ट्रंप के बीच क़रीबी मुक़ाबला है.
मिशिगन में ही एक दूसरे कार्यक्रम में, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे राज्य के ऑटोमोटिव सेक्टर में नई जान फूंकेंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने मिशिगन में अरब-अमेरिकी समुदाय से मुलाकात की.
अपनी मुलाक़ात के बाद ट्रंप ने कहा, “अरब-अमेरिकी समुदाय चुनाव को बदल सकते हैं.” सर्वेक्षणों में भी यह बात निकल कर सामने आई है कि मिशिगन में ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुक़ाबला है.
हालांकि मिशिगन में हैरिस, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप से आगे चल रही हैं. हालांकि यह अंतर काफी कम है. मिशिगन में 15 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं और यह राज्य किसी भी उम्मीदवार को निर्णायक बढ़त दिला सकता है. (bbc.com/hindi)