अंतरराष्ट्रीय

इसराइली हमले के बाद ईरान को एक और हमले का सामना करना पड़ा है. दरअसल ईरान के तफ़्तान में चरमपंथी समूह जैश-अल-अदल के हमले में ईरान के 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.
तफ़्तान इलाक़ा पाकिस्तान की सीमा के नज़दीक है.
ईरान के गृह मंत्रालय का कहना है सिस्तान और बलूचिस्तान की ईरानी सीमा पर स्थित शहर तफ़्तान के गोहरकोह इलाक़े में हथियारबंद हमलावरों ने पुलिस की गश्ती इकाई पर हमला किया.
ईरान के गृह मंत्री इस्कंदर मोमानी ने इस घटना को 'आतंकवादी' हमला बताते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.
सिस्तान और बलूचिस्तान के पुलिस सूचना केंद्र ने भी शनिवार को अपने एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “तफ़्तान शहर में गोहर कोह पुलिस स्टेशन की दो गश्ती इकाइयों के 10 पुलिस कर्मी मारे गए हैं.”
जिस वक़्त यह हमला हुआ उस समय पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को ख़त्म करने के बाद अपने आवास की तरफ़ लौट रहे थे.
जैश-अल-अदल ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा, “तफ़्तान शहर के गोहरकोह में फ़रज़ा जाबेर बलों की एक गश्ती इकाई को निशाना बनाया गया.”
जैश-अल-अदल एक हथियारबंद चरमपंथी संगठन है. यह संगठन ईरानी सरकार का विरोध करता है. यह संगठन खुद को न्याय और समानता की सेना भी कहता है.(bbc.com/hindi)