अंतरराष्ट्रीय

यूएन ने ग़ज़ा के उत्तरी हिस्से में चल रही लड़ाई को बताया इसराइल-हमास युद्ध का ‘सबसे काला दौर’
26-Oct-2024 11:17 AM
यूएन ने ग़ज़ा के उत्तरी हिस्से में चल रही लड़ाई को बताया इसराइल-हमास युद्ध का ‘सबसे काला दौर’

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकारों के प्रमुख वोल्कर टर्क का कहना है कि ग़ज़ा के उत्तरी भाग में चल रही लड़ाई, इसराइल-हमास युद्ध का सबसे ‘काला दौर’ है.

इसराइल का कहना है कि वह हमास के लड़ाकों को संगठित होने से रोकने के लिए इन इलाक़ों में ज़मीनी हमले कर रहा है.

वोल्कर टर्क ने कहा, “इसराइली सेना पूरी आबादी को बमबारी, घेराबंदी और भुखमरी के जोखिम में डाल रही है.” इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकारों के प्रमुख ने वैश्विक नेताओं से ग़ज़ा के मामले में कार्रवाई करने की अपील की है.

वोल्कर टर्क ने कहा कि जिनेवा सम्मेलनों के तहत देशों का कर्तव्य है कि वे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का सम्मान सुनिश्चित करें.

हालांकि इसराइली सेना ने संयुक्त राष्ट्र संघ के इस बयान पर तत्काल कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन इसराइली सेना का कहना है कि उन्होंने छह अक्तूबर को ग़ज़ा के उत्तरी क्षेत्र में सैकड़ों हमास लड़ाकों को मारा है और जबालिया से 45 हज़ार नागरिकों को निकाला है.

इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा था कि वह उत्तरी ग़ज़ा के अस्पतालों में इसराइली सेना की कार्रवाई से परेशान है.

वहीं ग़ज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था कि इसराइली सेना ने अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों, मरीज़ों और विस्थापितों को हिरासत में ले लिया है.

इस पर इसराइली सेना का कहना था कि वे ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर हमास के लड़ाकों से निपटने के लिए इस क्षेत्र में दाख़िल हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट