अंतरराष्ट्रीय

खुद पर हुई इसराइली हमले को लेकर ईरान का कहना है कि इसराइल ने उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया है.
इसराइल ने भी अपने हमलों को लेकर यही बयान दिया था कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए हैं.
ईरान की वायुसेना का कहना है कि राजधानी तेहरान, खुज़ेस्तान और इलाम प्रांतों के सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए हैं.
ईरान की वायुसेना का यह भी कहना था कि उन्होंने इसराइली हमलों का मुक़ाबला किया, लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर थोड़ा-बहुत नुक़सान हुआ है.
वहीं इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ईरान की मिसाइल बनाने की जगहों को निशाना बनाया था.
इसराइली सेना का कहना है कि उसने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ईरान पर हवाई हमले किए थे.
इसराइली विमानों ने ईरान की मिसाइल बनाने वाली जगहों पर हमला किया. साथ ही सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइलों और दूसरे ईरानी सैन्य उपकरणों को भी इन हमलों में निशाना बनाया गया. (bbc.com/hindi)