अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के बाल्टीमोर में हादसे का शिकार हुए कंटेनर जहाज़ के मालिकों को अमेरिकी सरकार को 100 मिलियन यानी 10 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का हर्जाना देने का आदेश दिया गया है.
अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की है. ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड और सिनर्जी मरीन प्राइवेट लिमिटेड ये दो कंपनियां कंटेनगर जहाज़ की मालिक और संचालक थीं.
अब दोनों कंपनियां एक महीने से चल रहे दिवानी मुक़दमे का निपटारा करते हुए रकम का भुगतान करने को राज़ी हो गई हैं.
घटना पर अमेरिकी न्याय मंत्रालय का कहना था कि यह हालिया दिनों में घटी सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक है. इसमें छह लोगों की जान गई और नदी में भी कई टन मलबा गिरा.
हर्जाने की रकम को अमेरिकी खज़ाने और इस हादसे में सीधे तौर पर प्रभावित दूसरी सरकारी (संघीय) एजेंसियों के खातों में जमा किया जाएगा.
न्याय मंत्रालय के सिविल डिवीज़न के प्रमुख ब्रायन बॉयंटन ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इस फ़ैसले पर कहा, “यह एक ज़बरदस्त फ़ैसला है. यह जहाज़ के मालिकों को जवाबदेह बनाता है और इस हादसे में हुए अमेरिकी नुकसानों की भरपाई भी करता है.” (bbc.com/hindi)