अंतरराष्ट्रीय

ईरान पर इसराइली हमले के बाद पड़ोसी इराक़ ने बंद किए अपने सभी हवाई अड्डे
26-Oct-2024 8:32 AM
ईरान पर इसराइली हमले के बाद पड़ोसी इराक़ ने बंद किए अपने सभी हवाई अड्डे

 

इराक़ के परिवहन मंत्री का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभियानों को देखते हुए देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है.

इसराइल ने ईरान पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. ईरान की पश्चिमी सीमा इराक़ से लगती है.

रॉयटर्स ने इराक़ की सरकारी मीडिया एजेंसी आईएनए के हवाले से कहा है कि नई सूचना जारी होने तक क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए देश के पूरे एयर ट्रैफ़िक और सभी हवाई अड्डों की सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

एक इसराइली अधिकारी ने बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को बताया कि तेहरान में स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बचे से पहले तक इसराइल का हवाई हमला जारी था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स और एएफ़पी ने सीरिया के सरकारी मीडिया सना का हवाला देते हुए बताया है कि सीरिया की राजधानी दश्मिक के पास भी धमाकों की आवाज़ों को सुना गया है.

सना के हवाले से रॉयटर्स ने कहा है कि हमलों में मध्य और दक्षिणी सीरिया में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट