अंतरराष्ट्रीय

एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रंप को फासीवादी बताया था.
कमला हैरिस ने कहा था कि उनको लगता है कि उनके प्रतिद्वंद्वी फासीवादी हैं और ‘अनियंत्रित शक्ति’ चाहते हैं.
कमला हैरिस से सीएनएन के एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया था कि क्या वह ट्रंप के पूर्व सहयोगी की इस बात से सहमत हैं कि ट्रंप फासीवादी हैं. इस पर कमला हैरिस ने कहा था ‘मैं सहमत हूं’.
अब पूर्व राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कमला हैरिस के फासीवादी वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
ट्रंप ने कहा है, "वह बयानबाज़ियों को तेजी से बढ़ाती जा रही हैं, यहां तक कि उन्होंने मुझे एडॉल्फ हिटलर जैसा कहा और जो कुछ भी उनके बंद दिमाग में आता है कह देती हैं."
डोनाल्ड ट्रंप ने हैरिस को ‘कॉमरेड कमला हैरिस’ कहा है और लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. (bbc.com/hindi)