अंतरराष्ट्रीय

लेबनान में एक घर पर हुए इसराइली हमले में 19 लोगों की हुई मौत
24-Oct-2024 11:41 AM
लेबनान में एक घर पर हुए इसराइली हमले में 19 लोगों की हुई मौत

लेबनान की एक स्थानीय अधिकारी ने बताया है कि दक्षिणी लेबनान में मंगलवार को एक घर हुए इसराइली हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है, जिसमें छह महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.

सौद हम्मूद ने बीबीसी को बताया है कि मरने वालों में स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यपक अहमद एजेदिन और उनके परिवार की तीन पीढ़ियां शामिल हैं. परिवार के सभी लोग तेफाहटा गांव में एक तीन मंजिला इमारत में साथ रहते थे.

उन्होंने बताया है कि हमले में उसी गांव के इमाम शेख अब्दो अबो राया की मौत हो गई है. जब हमला हुआ तो इमाम दो अन्य लोगों के साथ इमारत के पास टहल रहे थे.

इस घटना पर इसराइल की सेना ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इसराइल की सेना बार-बार कहा है कि वह नागिरकों को हमलों से बचाने के लिए कदम उठाती है.

पिछले चार सप्ताह में पूरे लेबनान में इसराइली सेना ने हजारों हवाई हमले किए हैं. सेना का कहना है कि उसने हिज़्बुल्लाह के संचालकों, बुनियादी ढांचों और हथियारों को निशाना बनाया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट