अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क की रोज़ 10 लाख डॉलर इनाम की योजना पर अमेरिकी सरकार ने दी ये चेतावनी
24-Oct-2024 8:18 AM
एलन मस्क की रोज़ 10 लाख डॉलर इनाम की योजना पर अमेरिकी सरकार ने दी ये चेतावनी

अमेरिका के न्याय विभाग ने एलन मस्क के कैंपन अमेरिका पीएसी को चेतावनी देते हुए एक पत्र भेजा है.

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एलन मस्क के ट्रंप की हिमायत में चुनाव अभियान करने वाली संस्था को एक पत्र लिखा है.

पत्र में लिखा है कि मस्क की वोटरों को प्रतिदिन एक मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की योजना कानूनों के उल्लघंन के दायरे में आ सकती है.

पत्र के भेजे जाने की पुष्टि बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ की तरफ से की गई है. सबसे पहले एलन मस्क के चुनावी कैंपन को पत्र भेजे जाने की जानकारी सीएनएन की तरफ से साझा की गई थी.

एलन मस्क के कैंपन अमेरिका पीएसी की इस इनामी योजना में सात स्विंग राज्यों में रजिस्टर्ड मतदाताओं से एक याचिका पर हस्ताक्षर करने की अपील की गई है.

चुनाव होने तक प्रतिदिन याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों में से किसी एक को एक मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे.

कुछ कानूनी विशेषज्ञों ने पहले ही कह दिया था कि ये इनामी योजना ग़ैर-क़ानूनी हो सकती है.

19 अक्टूबर को पेनसिल्वेनिया में एक कार्यक्रम में एक व्यक्ति को लॉटरी का पहला चेक दिया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट