अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा के मुद्दे पर अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने इसराइल को दी ये चेतावनी
23-Oct-2024 11:15 AM
ग़ज़ा के मुद्दे पर अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने इसराइल को दी ये चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसराइली नेताओं से कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा में घिरे में नागरिकों को मानवीय सहायता दिलाने के लिए "बहुत कुछ करने की जरूरत है".

उनके मुताबिक़ ब्लिंकन ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ने इसपर कार्रवाई नहीं की तो इसके ख़िलाफ़ अमेरिकी क़ानून का दायरा बढ़ सकता है.

मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री ने यरूशलम और तेल अवीव में सिलसिलेवार बैठकों में इसराइली प्रधान मंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलंट, रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाक़ात की है.

ये बैठक एक क्षेत्रीय दौरे का हिस्सा हैं, जिसे अमेरिका पिछले हफ़्ते ग़ज़ा में इसराइल हमले में हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद कूटनीति को फिर से शुरू करने के अवसर के तौर पर देखता है.

इसराइल को ब्लिंकन का स्पष्ट संदेश इस बढ़ती आलोचना के बावजूद आया है कि अमेरिका ग़ज़ा में आम नागरिकों के मारे जाने की गति को रोकने में विफल रहा है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट