अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी पर अमेरिकी चुनाव में दखलअंदाज़ी का आरोप लगाया
23-Oct-2024 9:18 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी पर अमेरिकी चुनाव में दखलअंदाज़ी का आरोप लगाया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के ख़िलाफ़ संघीय चुनाव आयोग (एफईसी) में शिकायत दर्ज कराई है.

इस शिकायत में समाचार पत्रों की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है कि लेबर पार्टी से जुड़े लोग हैरिस के लिए प्रचार करने अमेरिका गए हैं.

इसमें लेबर पार्टी पर हैरिस-वाल्ज़ के चुनाव अभियान की सहायता के लिए अमेरिकी चुनाव में "स्पष्ट विदेशी हस्तक्षेप" का आरोप लगाया गया है.

शिकायत में लेबर और कमला हैरिस के प्रचार अभियान के बीच संपर्क के बारे में मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए तर्क दिया गया है कि यह अवैध "योगदान" जैसा है.

कमला हैरिस अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति हैं और वो डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.

बीबीसी को पता चला है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रचार कर रहे लेबर पार्टी के कार्यकर्ता व्यक्तिगत हैसियत से ऐसा कर रहे हैं.

हालांकि इन आरोपों पर लेबर पार्टी ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है. (bbc.com/hindi) 


अन्य पोस्ट