अंतरराष्ट्रीय

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने चीन से आने वाले सामान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का किया एलान
23-Oct-2024 8:27 AM
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने चीन से आने वाले सामान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का किया एलान

कनाडा ने चीन से आयात होने वाले इस्पात और अल्युमिनियम पर 25 फ़ीसदी टैक्स लगा दिया है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चीन पर कारोबार में अनुचित तरीके अपनाने का आरोप लगाया है.

ट्रूडो ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि सस्ते इस्पात और अल्युमिनियम के साथ अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में चीन का अत्यधिक प्रभाव है.

ट्रूडो ने लिखा है, “उनका (चीन) के अनुचित कारोबारी तरीके ने कनाडा के कामगारों को बड़ा नुक़सान पहुँचाया है. हम इसके ख़िलाफ़ कदम उठा रहे हैं.”

इससे पहले अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलेन ने भी अप्रैल की शुरुआत में अपनी चीन यात्रा के दौरान चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत में वैश्विक बाज़ारों में 'सस्ते चीनी उत्पादों की भरमार' को लेकर चिंता जताई थी.

मई में जब राष्ट्रपति शी जिनपिंग फ्रांस की यात्रा पर थे तो यूरोपीयन कमीशन की प्रेसीडेंट उर्सूला वॉन डेर लेयेन ने भी उनके सामने यह बात उठाई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट