अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की इच्छा रखने वाले सभी लोगों की मानसिक क्षमता की हो जाँच
21-Oct-2024 11:29 AM
ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की इच्छा रखने वाले सभी लोगों की मानसिक क्षमता की हो जाँच

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सोचते हैं कि राष्ट्रपति पद के सभी उम्मीदवारों को ज्ञान के परीक्षण (दिमाग के काम करने की क्षमता) से गुज़रना चाहिए.

ट्रंप ने कहा, “मैं ख़ुद भी अपने मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने पर ज़ोर दे रहा हूं. कमला हैरिस के बयानों पर जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, मुझे स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या नहीं है.”

अमेरिका के पेंसिल्वेनियामें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैं राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इक्षुक सभी लोगों के लिए ऐसी जांच की मांग करता हूं. हालांकि यह उम्र के आधार पर नहीं है.”

ट्रंप ने कहा कि मैं 80 साल की उम्र के क़रीब हूं. हमारे पास विश्व इतिहास के कुछ महान नेता हैं जिनकी उम्र 80 साल या उससे ऊपर रही है.

इधर बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार कमला हैरिस का कहना है कि वह विरोधियों की तरफ़ से फ़ैलाई जा रही सभी ग़लत जानकारियों का मुक़ाबला करने का हर संभव प्रयास करेंगी.

मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस एमएसएनबीसी पर अल शार्पटन के एक सवाल का जवाब दे रही थीं.

अल शार्पटन ने कमला हैरिस से कहा कि कुछ लोग उनके वकील के तौर पर बिताए गए करियर की वजह से "कमला द कॉप" बुलाते हैं.

शार्पटन ने कहा कि लेकिन यह छवि कुछ अश्वेत मतदाओं और क़ानून पर विश्वास ना रखने वाले मतदाताओं के लिहाज़ से नुक़सान पहुंचा सकती है.

इस पर हैरिस ने कहा कि कुछ लोग मतदान से पहले उनके बारे में ग़लत और भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं. इसीलिए मैं सभी समुदायों के बीच समय बिता रही हूं, ताकि वे सीधे तौर पर मुझे सुन और जान सकें. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट