अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में हुए हमले में कथित तौर पर कम से कम 11 लोगों की हुई मौत
19-Oct-2024 6:12 PM
ग़ज़ा में हुए हमले में कथित तौर पर कम से कम 11 लोगों की हुई मौत

फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के मुताबिक़ मध्य ग़ज़ा में स्थित अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है.

समाचार एजेंसी ने चिकित्सकों के हवाले से बताया है कि मारे गए लोगों के अलावा कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ लोग अभी भी मलबे के अंदर फंसे हुए हैं.

इस बीच लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जौनीह के पास एक कार पर हुए इसराइली हमले में दो लोगों की मौत हुई है.

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए ने कहा है कि धमाके की ख़बर मिलने के बाद आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर भेजा गया है.

समाचार एजेंसी ने कहा है कि हाईवे के पास कार से तीन मिसाइलों से हमला किया गया है.

हिज़्बुल्लाह ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट