अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की जांच कर रहे पैनल ने कहा, सीक्रेट सर्विस में सुधार की जरूरत
18-Oct-2024 10:32 AM
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की जांच कर रहे पैनल ने कहा, सीक्रेट सर्विस में सुधार की जरूरत

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस पर जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें कई ख़ामियां हैं और उनको तुरंत ठीक करने की ज़रूरत है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इन ख़ामियों को जल्द ठीक नहीं किया गया तो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले जैसी घटनाएं आगे भी जारी रह सकती हैं.

एक स्वतंत्र पैनल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जुलाई में हुई गोली चलाए जाने की जांच कर रहा था.

इस पैनल ने गुरुवार को अपनी जांच से जुड़े नतीजों को जारी किया है. इस जांच नतीजे में कहा गया है कि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस में नौकरशाही बढ़ गई है और इस संस्था में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है.

पैनल ने 52 पन्ने की अपनी रिपोर्ट में कहा है,''सीक्रेट सर्विस में आमूल-चूल बदलाव की ज़रूरत है. इस संस्था की नाक़ामियों की वजह से डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ था.''

डोनाल्ड ट्रंप पर हुई गोलीबारी की घटना के मामले में सीक्रेट सर्विस ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया था.

संस्था के निदेशक ने भी घटना के कुछ दिनों के बाद ही अपना इस्तीफ़ा भी दे दिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट