अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में इसराइली हमले में हमास नेता याह्या सिनवार की मौत के दावों के बीच हमास ने क्या कहा?
18-Oct-2024 8:14 AM
ग़ज़ा में इसराइली हमले में हमास नेता याह्या सिनवार की मौत के दावों के बीच हमास ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ हमास से जुड़ी वेबसाइट पर एक चेतावनी जारी कर याह्या सिनवार की जानकारी मिलने का इंतज़ार करने के लिए कहा गया है.

रॉयटर्स के मुताबिक़ हमास से जुड़ी वेबसाइट ‘अल-मज्द’ ने फ़लस्तीनियों से अधिक जानकारी के लिए इंतजार करने का आग्रह किया है.

इस वेबसाइट में आमतौर पर सुरक्षा मुद्दों से जुड़ी जानकारियां प्रकाशित होती हैं.

वेबसाइट के मुताबिक़, सिनवार के बारे में जानकारी के लिए फ़लस्तीनी लोग हमास की सूचना का इंतजार करें, न कि इसराइली मीडिया की ख़बरों पर भरोसा करें.

वेबसाइट ने कहा, “इसराइली मीडिया का उद्देश्य उनकी हौसले को तोड़ना है.”

इससे पहले इसराइली सेना (आईडीएफ़) ने कहा था कि ग़ज़ा में एक हमले में हमास के नेता याह्या सिनवार भी मारे गए हैं या नहीं, इसकी जाँच की जा रही है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इसराइल के एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा है कि हमले में मारा गया व्यक्ति याह्या सिनवार हैं या नहीं, इस बात की पुष्टि करने के लिए डीएनए टेस्ट किया जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट