अंतरराष्ट्रीय
कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या ने कहा है कि एक हिंदू सांसद के तौर पर वे भी कनाडा में रह रहे हिंदुओं की चिंताओं को महसूस कर पा रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा,“मैंने हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर कनाडा के हिंदुओं की चिंताओं के बारे में सुना है. एक हिंदू सांसद के तौर पर मैंने भी इन चिंताओं को महसूस किया है.”
उन्होंने कहा,''खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने मेरे ख़िलाफ़ भी प्रदर्शन किया था. आरसीएमपी अधिकारियों की सुरक्षा में मैं एडमोंटन में एक हिंदू कार्यक्रम में शामिल हो सका. हम कनाडा में लंबे समय से खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद की समस्या से अवगत हैं.''
चंद्रा आर्या ने कहा, '' मैं साफ़ कर दूं कि कनाडा के भीतर किसी भी देश की कोई भी कार्रवाई को हम स्वीकार नहीं करते हैं. कनाडाई होने के नाते हम नहीं चाहते कि कोई भी देश हमारे घरेलू मामलों में दख़ल दे. इसमें खालिस्तानी उग्रवाद से जुड़े मामले भी शामिल हैं.''
भारतीय मूल के सांसद ने कहा,''खालिस्तान एक कनाडाई समस्या है और इसे सही करना हमारी सरकार और क़ानून की ज़िम्मेदारी है.''
भारत और कनाडा के संबंधों में पिछले साल से ही तनातनी देखने को मिल रही है. दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव जून 2023 में कनाडा के ही भारतीय मूल के सिख नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से शुरू हुआ है.
कनाडा सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था. हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान समर्थक थे.
वहीं इसी हफ़्ते दोनों ही देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया है. हालांकि भारत ने दावा किया था कि उसने अपने राजनयिकों को वापस बुलाया है.(bbc.com/hindi)