अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने देश की संसद के सामने रूस-यूक्रेन संघर्ष को ख़त्म करने के लिए ‘विक्ट्री प्लान’ पेश किया.
ज़ेलेंस्की ने संसद को बताया कि यह प्लान युद्ध को ख़त्म कर सकता है.
इस प्लान के मुख्य बिंदुओं में नेटो में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण, रूस के अंदर लंबी दूरी तक हमला करने को लेकर सहयोगी देशों के प्रतिबंधों को हटाना और रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ जारी रखना शामिल हैं.
रूस ने ज़ेलेंस्की के इस योजना को खारिज कर दिया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा है कि यूक्रेन को “होश में रहकर” बात करने की ज़रूरत है.
संसद को संबोधित करते हुए ज़ेलेंस्की ने रूस की मदद करने के लिए चीन, ईरान और उत्तर कोरिया की भी आलोचना की और उन्हें “अपराधियों का गुट” कहा.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि वो गुरुवार को ‘विक्ट्री प्लान’ को यूरोपियन यूनियन की समिट में पेश करेंगे.
ज़ेलेंस्की के ‘विक्ट्री प्लान’ के पांच मुख्य बिंदु-
- यूक्रेन को नेटो में शामिल होने का निमंत्रण
- यूक्रेनी सेना को रूसी सेना के मुकाबले ताकतवर बनाना, साथ ही सहयोगी देशों से रूस के अंदरूनी हिस्सों में हमला करने की अनुमति लेना और यूक्रेन में "बफर जोन" के निर्माण से बचने के लिए रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन के सैन्य अभियान जारी रखना
- यूक्रेन की धरती पर तैनात गैर-परमाणु रणनीतिक निवारक पैकेज के माध्यम से रूस को रोकना
- यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों को अमेरिका और यूरोपियन यूनियन से संयुक्त संरक्षण प्राप्त करना और आर्थिक क्षमता के लिए इनका संयुक्त इस्तेमाल करना
- केवल युद्ध के बाद के लिए: पूरे यूरोप में तैनात कुछ अमेरिकी सैनिकों की जगह यूक्रेनी सैनिकों को तैनात करना (bbc.com/hindi)